Saturday, February 4, 2012

मेरी दुनिया में बन्दे के खुदा होने का वक़्त आया

शबाब आया किसी बुत पर फ़िदा होने का वक़्त आया
मेरी दुनिया में बन्दे के खुदा होने का वक़्त आया

उन्हें देखा तो जाहिद ने कहा ईमान की ये है
कि अब इंसान के सिजदा रवा होने का वक़्त आया

तकल्लुम की ख़ामोशी कह रही है हर्फे-मतलब से
कि अश्क-आमेज नज़रों से अदा होने का वक़्त आया

खुदा जाने ये है औजे-यकीं या पस्ती-ए-हिम्मत
खुदा से कह रहा हूँ नाखुदा होने का वक़्त आया

हमें भी आ पडा है दोस्तों से काम कुछ यानी
हमारे दोस्तों के बेवफा होने का वक़्त आया----पंडित हरिचंद 'अख्तर'

अश्क-आमेज=आंसू भरी, औजे-यकीं=विश्वास की पराकाष्टा, पस्ती-ए-हिम्मत=साहस.

कितनी  गूढ़ सच्चाई छिपी है इस ग़ज़ल में, ज़रा सोचिये 

No comments:

Post a Comment